ब्रेड की लाजवाब रसमलाई

रसमलाई (Ras Malai) ज्‍यादातर सबको पंसद होती है। आप इसे अक्सर बाज़ार से लाकर खाते होंगे, लेकिन आप इसे घर पर भी बना सकते हैं, वह भी ब्रेड (Bread) से आज हम घर पर ही ब्रेड से रसमलाई (Bread Rasmalai) बनाना सीखते हैं -
ब्रेड की रसमलाई बनाने की सामग्री-
•ब्रेड - 8 पीस
•दूध- 2 गिलास
•कन्डेंस्ड मिल्क (Condensed milk)
•चीनी
•देशी घी तलने के लिए
•काजू ,बादाम ,पिश्ता ,चिरौजी ,केसर, इलायची
ब्रेड की रसमलाई बनाने की विधि -
• सबसे पहले दूध को बिना पानी डालें उबालें
• जब दूध उबल जाये तो उसमें थोडी सी केसर डालकर ढक दें।
• 2-3 मिनट में केसर अपना रंग दूध में छोड देगी,
• जब केसर अपना कलर छोड़ दें तब दूध में सभी काजू ,बादाम ,पिश्ता ,चिरौजी डालें और धीमी आँच पर पकायें।
• अब उसमे कन्डेंस्ड मिल्क और चीनी मिलाकर पकाएं
• फिर ब्रेड के पीस लें उनको कटोरी या किसी गोल ढक्‍कन की मदद से गोलाकार में काट लें।
• जब सभी ब्रेड गोलाकार आकार में कट जायें तब एक कढ़ाई लें
• उसमे देशी घी गर्म करें जब सभी ब्रेड गोलाकार आकार में कट जायें तब एक कढ़ाई लें
• उसमे देशी घी गर्म करें अब उसमें ब्रेड के गोल कटे हुए टुकडों को गुलाबी होते तक तलें।
• अब तैयार किये हुए दूध में तले हुए ब्रेड के टुकडों का डालें और ठंडा होने के पर सर्व करें।

Read More

स्पंजी रसगुल्ला रेसिपी | How to make Spongy Rasgulla at home Recipe

स्पंजी रसगुल्ला रेसिपी | How to make Spongy Rasgulla at home Recipe रसगुल्ला एक बहुत ही स्वादिष्ट मिठाई है। इस स्वादिष्ट मिठाई को बनाना बहुत ही आसा ...

ब्रेड के गुलाब जामुन

ब्रेड की गुलाब जामुन बनाने की सामग्री- • व्हाइट ब्रेड स्लाइस -12 • चीनी - एक बड़ी कटोरी • दूध - एक छोटा गिलाश • काजू ,बादाम , पिस्ता , ...

सेब का हलवा | Apple Halwa

सेब का हलवा | Apple Halwa सेब का हलवा बहुत स्वादिष्ट लगता है . यदि आप एक सेब रोज खाते है तो आपको डॉक्टर की जरुरत नहीं पड़ती , इस कहावत को तो आप सुने ...

Recent Posts






















Like us on Facebook