भारत में इस साल 2 अगस्त को मित्रता दिवस (फेंड्रशिप डे) मनाया जाएगा। भारत में हर साल अगस्त के पहले रविवार को फेंड्रशिप डे मनाया जाता है। आपको बता दें 30 जुलाई, गुरुवार को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाया गया था। यह खास दिन दोस्तों को समर्पित होता है। फेंड्रशिप डे के दिन दोस्त एक दूसरे को गिफ्टस, कार्डस और बैंड देते हैं। जीवन में दोस्त बहुत महत्वपूर्ण होते हैं। हम अपनी बातों को दोस्तों के साथ शेयर करते हैं। एक सच्चा दोस्त जीवन की हर परिस्थिति में साथ निभाता है।
लोगो को काफी कंफ्यूजन है की २ दिन कैसे फेंड्रशिप डे मनाया जा रहा है, तो आपको बता दूँ भारत में हर साल अगस्त के पहले रविवार को फेंड्रशिप डे मनाया जाता है।
और 30 जुलाई को इंटरनेशनल फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है।