13 जून, 2018 को संपूर्ण विश्व में ‘अंतरराष्ट्रीय एल्बिनिज्म जागरूकता दिवस’ (International Albinism Awareness Day) मनाया गया।
यह दिवस एल्बिनिज्म (रंगहीनता) के शिकार लोगों से विश्व में होने वाले भेदभाव के विरुद्ध जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मनाया जाता है।
उल्लेखनीय है कि 18 दिसंबर, 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासभा ने प्रतिवर्ष 13 जून को इस दिवस को मनाने की घोषणा की थी।
रंगहीनता एक जन्मजात बीमारी है जो त्वचा, बाल और आंखों में मेलेनिन (Pigmentation) की कमी के कारण होता है।
एल्बिनिज्म से प्रभावित लोगों की त्वचा तथा आंखें हल्के रंग की होती हैं और उन्हें धूप से परेशानी होती है।