ब्रेकफास्‍ट में एग डोसा

यह एक लोकप्रिय व्यंजन है इसे बनाना बहुत ही आसान है यह एग डोसा, अंडे और डोसे के कॉम्‍बिनेशन से बना हुआ है। अगर आप रोज रोज वही बोरिंग सा ब्रेकफास्‍ट खा कर बोर हो चुके हैं, तो इसे जरुर ट्राई कीजिये। यह स्‍वाद में भी अच्‍छा है और स्‍वास्‍थ्‍य के लिहाज से भी बहुत अच्‍छा है।
समय मात्रा :2-3 लोगो के लिए
बनाने का समय : 15 मिनट
आवश्यक सामग्री
* प्याज -1 (बारीक कटा हुआ)
* हरी मिर्च 2 (बारीक कटा हुआ)
* हरी धनिया 1/2 कप (कटा हुआ)
* अंडे 4 फेंटा हुए
* डोसे कर घोल 1 कटोरा (200 ग्राम)
* घी या तेल 2 चम्‍मच
* काली मिर्च के 1 चम्‍मच
* अजवायन की पत्ती - 1/2 चम्‍मच (वैकल्पिक)
* नमक स्वाद के अनुसार
विधि- फेटा हुआ अंडा लें और उसमें कटे हुए प्‍याज, हरी मिर्च और नमक डालें। अब एक पैन लें और उसमें 1 चम्‍मच घी या तेल डालें, जब वह गरम हो जाए तब उसमें डोसे का घोल डाल कर फैलाएं। अब थोड़ी देर के लिये रूके और फिर दुबारा डोसे के ऊपर एक चम्‍मच तेल डालें। इसके बाद दोसे के ऊपर 2 चम्‍मच फेंटा हुआ अंडा डालें और लगभग 30 सकेंउ के लिये रुके और फिर डोसे को पलट दें। आंच को धीमा कर दें और फिर इस साइड को दो मिनट तक अच्‍छे से पक जाने दें। अब गैस बंद कर दीजिये और फिर डोसे के ऊपर काली मिर्च छिड़क दीजिये। लीजिये तैयार हो गया आपका एग डोसा, अब इसे चिली सॉस या टमौटो सॉस के साथ गरमा गरम खाएं।

Read More

चिकन पकोड़ा (Chicken Pakora)

चिकन 65 भारत की एक बोहत ही मशहूर और प्रचलित इंडो-चाइनिस रेसिपी ( Indo-Chinese Recipe ) है जो चिकन ( Chicken ) से बनाई जाती है, यह खाने में बोहत ही स्व ...

चिकन 65 (Chicken 65)

चिकन 65 भारत की एक बोहत ही मशहूर और प्रचलित इंडो-चाइनिस रेसिपी ( Indo-Chinese Recipe ) है जो चिकन ( Chicken ) से बनाई जाती है, यह खाने में बोहत ही स्व ...

चिकन कोरमा CHICKEN KORMA

चिकन कोरमा मुगलों की विशेषता है. आइये जानते है की घर बैठे हम कुछ ही मिनटों में चिकन कोरमा कैसे बना सकते है मात्रा और समय मात्रा :3 लोगो के ल ...

मुगलई चिकन (Mughlai Chickenn)

चिकन कटलेट एक मशहूर भारतीय नॉन वेजीटेरियन फास्ट फूड और स्ट्रीट फूड मे से एक है, लोग इस स्वादिष्ट और प्रचलित व्यंजन को खाना और बनाना बोहत पसंद करते है ...

चिकन कटलेट ( Chicken Cutlet )

चिकन कटलेट एक मशहूर भारतीय नॉन वेजीटेरियन ( Indian Non-Vegetarian ) फ़ास्ट फ़ूड ( Fast Food ) और स्ट्रीट फ़ूड ( Street Food ) मेसे एक है, लोग इस स्वादिष् ...

चिकन मंचूरियन ( Chicken Manchurian )

चिकन मंचूरियन भारत की एक बोहत ही लोकप्रिय और प्रचलित इंडो-चाइनिस रेसिपी ( Indo-Chinese Recipe ) है जो चिकन ( Chicken ) से बनाई जाती है, यह खाने में बो ...

बटर चिकन | Butter Chicken Recipe

यह एक उत्तर भारत की प्रचलित और लोकप्रिय नॉन वेजीटेरियन रेसिपी ( Non-Vegetarian Recipes ) है जो बनाने में बोहत ही आसान और खाने में बोहत ही स्वादिष्ट हो ...

हैदराबादी चिकन बिरयानी

जब भी बिरयानी का नाम आता है तो मुह में पानी आजाता है और उसमे भी अगर हैदराबादी बिरयानी ( Hyderabadi Biryani ) हो तो फिर बात ही कुछ और होती है, यह रेसिप ...

कीमा ओमेलेट (Keema Omelette)

नॉनवेज के शौकीन खासकरKeema Omelette Recipe के मुरीद होते हैं। इसका कारण यह है कि इसका स्वाद लाजवाब होता है और यह आसानी से बन भी जाता है। तो लीजिए, ...

चिकन ग्रेवी रेसिपी (Chicken Gravy recipe)

नॉनवेज के शौकीन खासकर चिकन ग्रेवी के मुरीद होते हैं। इसका कारण यह है कि इसका स्वाद लाजवाब होता है और यह आसानी से बन भी जाता है। तो लीजिए, आप भी ट्राई ...

नींबू वाला चिकन

नॉनवेज के शौकीन खासकर चिली किचन_Chilli Chicken के मुरीद होते हैं। इसका कारण यह है कि इसका स्वाद लाजवाब होता है और यह आसानी से बन भी जाता है। तो लीजिए, ...

Recent Posts






















Like us on Facebook