पंजाबी फिश बिरयानी

मछली में सेहत और स्‍वाद दोनों गुण होते हैं, इसीलिए ये पंजाबी लोगों का पसंदीदा खाना है। मछली को आप चावल और रोटी दोनों के साथ खा सकते हैं। इस बार हम बनाने जा रहे हैं मछली पंजाबी फिश बिरयानी !

मात्रा और समय

मात्रा : 2-3 लोगो के लिए
बनाने का समय :10-15 मिनट

आवश्यक सामग्री


● मछली (Fish) - 650 ग्राम,
● बासमती चावल (Basmati rice) - 500 ग्राम (30 मिनट तक भीगे हुए),
●दही (Curd) - 01 कप (फेंटा हुआ),
●प्याज (Onion) - 04 (बारीक कटा हुआ)
●हरी मिर्च (Green chilli) - 06 (बारीक कटे हुए),
● हरी धनिया (Coriander leaf) - 01 गड्डी (कटी हुई),
●नींबू का रस (Lemon juice) - 01 छोटा चम्मच,
●अदरक-लहसुन पेस्ट (Ginger garlic pest) - 02 छोटे चम्मच,
●तेल (Oil) - आवश्यकतानुसार।

बनाने की विधि


● मछली की बिरयानी_Fish Biryani बनाने के लिये सबसे पहले मछली को अच्छी तरह से साफ करके धो लें।
● मछली की बिरयानी_Fish Biryani बनाने के लिये सबसे पहले मछली को अच्छी तरह से साफ करके धो लें।
● तैयार मिश्रण को मछलियों के ऊपर डाल कर उसे अच्छी तरह से लपेट लें और ढक कर रख दें।
●अब भीगे हुए चावल को धो कर एक बर्तन में निकाल लें। उसमें जरूरत भर का पानी और थोड़ा सा नमक मिलाएं और उसे 75 % तक पका लें। इसके बाद कड़ाही में थोड़ा सा तेल डाल कर उसे गर्म करें। तेल गर्म होने पर उसमें प्याज डालें और सुनहरा होने तक भून लें।

Read More

चिकन पकोड़ा (Chicken Pakora)

चिकन 65 भारत की एक बोहत ही मशहूर और प्रचलित इंडो-चाइनिस रेसिपी ( Indo-Chinese Recipe ) है जो चिकन ( Chicken ) से बनाई जाती है, यह खाने में बोहत ही स्व ...

चिकन 65 (Chicken 65)

चिकन 65 भारत की एक बोहत ही मशहूर और प्रचलित इंडो-चाइनिस रेसिपी ( Indo-Chinese Recipe ) है जो चिकन ( Chicken ) से बनाई जाती है, यह खाने में बोहत ही स्व ...

चिकन कोरमा CHICKEN KORMA

चिकन कोरमा मुगलों की विशेषता है. आइये जानते है की घर बैठे हम कुछ ही मिनटों में चिकन कोरमा कैसे बना सकते है मात्रा और समय मात्रा :3 लोगो के ल ...

मुगलई चिकन (Mughlai Chickenn)

चिकन कटलेट एक मशहूर भारतीय नॉन वेजीटेरियन फास्ट फूड और स्ट्रीट फूड मे से एक है, लोग इस स्वादिष्ट और प्रचलित व्यंजन को खाना और बनाना बोहत पसंद करते है ...

चिकन कटलेट ( Chicken Cutlet )

चिकन कटलेट एक मशहूर भारतीय नॉन वेजीटेरियन ( Indian Non-Vegetarian ) फ़ास्ट फ़ूड ( Fast Food ) और स्ट्रीट फ़ूड ( Street Food ) मेसे एक है, लोग इस स्वादिष् ...

चिकन मंचूरियन ( Chicken Manchurian )

चिकन मंचूरियन भारत की एक बोहत ही लोकप्रिय और प्रचलित इंडो-चाइनिस रेसिपी ( Indo-Chinese Recipe ) है जो चिकन ( Chicken ) से बनाई जाती है, यह खाने में बो ...

बटर चिकन | Butter Chicken Recipe

यह एक उत्तर भारत की प्रचलित और लोकप्रिय नॉन वेजीटेरियन रेसिपी ( Non-Vegetarian Recipes ) है जो बनाने में बोहत ही आसान और खाने में बोहत ही स्वादिष्ट हो ...

हैदराबादी चिकन बिरयानी

जब भी बिरयानी का नाम आता है तो मुह में पानी आजाता है और उसमे भी अगर हैदराबादी बिरयानी ( Hyderabadi Biryani ) हो तो फिर बात ही कुछ और होती है, यह रेसिप ...

कीमा ओमेलेट (Keema Omelette)

नॉनवेज के शौकीन खासकरKeema Omelette Recipe के मुरीद होते हैं। इसका कारण यह है कि इसका स्वाद लाजवाब होता है और यह आसानी से बन भी जाता है। तो लीजिए, ...

चिकन ग्रेवी रेसिपी (Chicken Gravy recipe)

नॉनवेज के शौकीन खासकर चिकन ग्रेवी के मुरीद होते हैं। इसका कारण यह है कि इसका स्वाद लाजवाब होता है और यह आसानी से बन भी जाता है। तो लीजिए, आप भी ट्राई ...

नींबू वाला चिकन

नॉनवेज के शौकीन खासकर चिली किचन_Chilli Chicken के मुरीद होते हैं। इसका कारण यह है कि इसका स्वाद लाजवाब होता है और यह आसानी से बन भी जाता है। तो लीजिए, ...

Recent Posts






















Like us on Facebook