25 साल से अधिक उम्र के परीक्षार्थी भी शामिल हो सकेंगे नीट परीक्षा में - सुप्रीम कोर्ट

NEET देशभर के मेडिकल कॉलेजों में दाखिले के लिए लिया जाने वाला एग्जाम है जिसमें हिस्सा लेकर छात्र देशभर के मेडिकल कॉलेजों में एडमिशन ले सकेंगे। मेडिकल और डेंटल कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा नीट के लिए तय की गई 25 साल की उम्र सीमा को इस साल के लिए सुप्रीम कोर्ट ने हटा दिया है. मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ने इस साल नीट में बैठने वाले छात्रों के लिए अधिकतम उम्र सीमा 25 साल तय की थी, जिसके खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी.
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट बेंच एक पिटीशन पर सुनवाई कर रही थी जिसमें एक छात्र ने परीक्षा में हिस्सा लेने के लिए जारी किए गए ऐज क्राइटेरिया पर सवाल उठाया था।
इससे पहले सीबीएसई के एक नोटीफिकेशन में ये बताया गया था कि NEET-2017 परीक्षा में 25 वर्ष तक के उम्मीदवार ही बैठ सकते हैं। साथ ही छात्रों को अधिकतम तीन बार परीक्षा में बैठने की अनुमति होगी।
सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि इसके लिए उम्मीदवार 5 अप्रैल तक फॉर्म भर सकते है परीक्षा 7 मई को होगी. इस आदेश के बाद 25 साल से उप्पर के लाखों छात्रों को लाभ मिलेगा. इस मामले में मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया के अधिकतम उम्र सीमा तय करने के खिलाफ दाखिल याचिका पर जुलाई में सुनवाई होगी.
मालूम हो कि मेडिकल काउंसिल एक्ट-1956 और डेंटिस्ट एक्ट-1948 के मुताबिक, देशभर के कॉलेजों में MBBS और BDS कोर्स में दाखिले के लिए NEET-2017 परीक्षा सीबीएसई द्वारा आयोजित की जाएगी.

Read More

UPSC : NDA-1 परीक्षा का रिजल्ट जारी, यहां करें चेक

UPSC (संघ लोक सेवा आयोग) ने नेशनल डिफेंस अकादमी (NDA)-1 EXAM 2017 के परिणाम की घोषणा कर दी है। कैंडिडेट्स अपना रिजल्ट यूपीएसई की ऑफिशयल वेबसाइट, upsc. ...

CBSE: 12वीं की री-चेकिंग में 400 फीसदी तक बढ़े अंक, जांच में चूक की आशंका

नई दिल्ली (एजेंसी)। सीबीएसई 12वीं कक्षा की कॉपियां जांचने में बडी लापरवाही बरती जाने की आशंका जताई जा रही है। कुछ छात्रों ने कम नंबर आने के बाद बोर्ड ...

Delhi CET 2017 का परिणाम जारी

Delhi CET Result 2017 : दिल्ली डिपार्टमेंट ऑफ ट्रेनिंग एंड टेक्निकल एजुकेशन (DTTE) ने दिल्ली कॉमन एंट्रांस टेस्ट (CET) का परिणाम जारी कर दिया ह ...

AIIMS: MBBS एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट जारी, ऐसे देखें अपना परिणाम

नई दिल्ली(एएनअाई)। ऑल इंडिया इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (एम्स) ने एमबीबीएस ऑनलाइन एंट्रेंस टेस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया है। यह एम्स की अधिकारिक वेबस ...

Recent Posts






















Like us on Facebook