संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस (United Nations Public Service Day) विश्वभर में 23 जून 2013 को मनाया गया. वर्ष 2013 का विषय रखा गया- परिवर्तनकारी ई-गवर्नमेंट और अभिनव: सभी के लिए एक बेहतर भविष्य का निर्माण
संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस (United Nations Public Service Day) से संबंधित मुख्य तथ्य
• वर्ष 2002 में संयुक्त राष्ट्र महासभा ने 23 जून को संयुक्त राष्ट्र लोक सेवा दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी.
• इस दिवस पर उन लोगों को सम्मानित किया जाता है जो मानवता की सेवा की ज़िम्मेदारी स्वीकार करते हैं और जनता की सेवा संस्थानों में उत्कृष्टता और नवाचार के लिए योगदान करते हैं.
• प्रत्येक वर्ष इस दिन संयुक्त राष्ट्र जनसेवा पुरस्कार (United Nations Public Service Awards) प्रदान किए जाते हैं. संयुक्त राष्ट्र प्रतिवर्ष अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट कार्य करने वाले संस्थानों को इस पुरस्कार से सम्मानित करता है.
• वर्ष 2013 के यह पुरस्कार बहरीन की राजधानी मनामा में 24-27 जून 2013 के मध्य आयोजित समारोह में दिए जाने हैं.