आलू भुजिया सेव - Aloo Bhujiya Recipe

आलू भुजिया सेव - Aloo Bhujiya Recipe आलू भुजिया नमकीन सेव, बेसन और आलू से मिलकर बना होता है। आलू भुजिया सेव को आप दिन में कभी भी स्नैक्स के रूप में ले सकते है. इसके बनाने का तरीका बहुत ही आसान है, तो आइए बनाते हैं आलू भुजिया सेव. हमें यकीन है कि यह रेसिपी आपको बेहद पसंद आयेगी।

आवश्यक सामग्री

● बेसन- 2 कप (200 ग्राम)
● आलू- 5 (400 ग्राम) (उबले हुए)
● हींग- 1 पिंच
● नमक- 1 छोटी चम्मच या स्वादानुसार
● गरम मसाला- 1/4 छोटी चम्मच
● हल्दी पाउडर- 1/4 छोटी चम्मच
● लाल मिर्च पाउडर- 1/4 छोटी चम्मच
● तेल- तलने के लिए
● सेव बनाने की मशीन ( साँचा )

बनाने की विधि

● आलू उबालने के लिए पहले आलू को धो लें। फिर प्रेशर कुकर में इतना पानी डालें जितने में आलू आधे डूब जाएँ। फिर धुले हुए आलू को प्रेशर कुकर में डालकर, कुकर का ढक्क्न बंद कर दें। तेज आंच पर एक सीटी आने तक आलू को पकाएं फिर आंच को धीमा कर दें और 5-7 मिनट तक आलू को धीमी आंच पर पकने दें। उसके बाद गैस बंद कर दें। जब कुकर अपने आप ठंडा हो जाए तब आलू को कुकर में से निकालें। उबले हुए आलू तैयार हैं।
● आलू को उबालकर छील लें और कद्दूकस कर लें। ध्यान रखें कि आलू जरूरत से ज्यादा न उबले और दूसरा आलू के एकदम ठंडे होने पर ही उन्हें कद्दूकस करें ।
● कद्दूकस किए हुए आलू में बेसन और मसाले- लाल मिर्च पाउडर, हल्दी पाउडर, गरम मसाला, नमक और हींग भी डाल दीजिए. सारी सामग्रियों को अच्छे से मिक्स करते हुए एकदम नरम आटा गूंथ लीजिए.
● आटे को 10 से 15 मिनिट के लिए रख दीजिए.
● हाथ पर थोड़ा सा तेल लगाकर आटे को मसलकर चिकना कर लीजिए. सेव की मशीन लीजिए और इसमें बारीक सेव वाली जाली लगा दीजिए. मशीन के सिलेन्डर को थोड़ा सा तेल लगाकर चिकना कर लीजिए. हाथ पर थोड़ा सा तेल लगाइए और आटे से थोड़ा सा आटा तोड़कर लंबा रोल बनाइए और मशीन के सिलेन्डर के अंदर भर दीजिए. मशीन के पिस्टन को ऊपर खींच लीजिए और सिलेन्डर पर फिक्स करके कस दीजिए.
● कड़ाही में इतना तेल भरें कि वो तेल से आधी (half) भर जाए। तेल से भरी कड़ाही को तेज आंच रखें ताकि तेल गरम हो जाए। फिर सांचे को कड़ाही पर रख दें।
● आटे का एक मुट्ठी जितना हिस्सा लें और उसे गोल कर लें। आटे के इस गोल हिस्से को लोई कहते हैं। लोई को सांचे पर रखें।
● आंच तेज रखें और लोई को रगड़कर भुजिया बनाएं। लोई रगड़ने पर साँचे में से अपने आप भुजिया सेव निकलकर कड़ाही में गिरने लगेंगे।
● लोई को पूरी तरह से रगड़ने के बाद, साँचे को कड़ाही पर से हटा लें।
● जैसे ही तेल में से झाग खत्म हो जाएं और सेव सिककर ऊपर आ जाएं, वैसे ही इन्हें पलट दीजिए और थोड़ा सा सेक लीजिए. भुजिया को तब तक तलें जब तक वो सुनहरे रंग की न हो जाए। बीच-बीच में चम्मच की मदद से हल्के हाथ से भुजिया को चलाएं।
● एक प्लेट में निकालकर रख दीजिए. इसी प्रक्रिया के अनुसार सारे सेव बनाकर तैयार कर लीजिए. आलू भुजिया को एयर टाइट डब्बे में 10-15 दिनों के लिए आराम से स्टोर करके रख जा सकता है।

Read More

झटपट बनाए ब्रेड उत्तपम

ब्रेड उत्तपम खाने में बहुत ही हल्का अौर टेस्टी होता है। इसे चावल या फिर ब्रेड से बनाया जाता है। तो आइए जानते है इसे बनाने की विधि… आवश्यक सामग्र ...

तंदूरी गोभी | Tandoori Gobi

सर्दी में गोभी Gobi का स्वाद काफी अच्छा लगता है। हम गोभी की कई तरह की सब्जियां बनाते हैं। क्या आपने कभी तंदूरी गोभी ( Tandoori Gobi) बनाया है, अगर नह ...

कॅार्न पकौड़ा | Corn Pakora

पकोड़ा भी pakoda, pakodi, या ponako कहा जाता है, थोड़ी-थोड़ी भूख लगी हो और कुछ खाने का मन हो, तो केवल कुछ खाने से अच्छा है स्नैक्स में कॅार्न पकौड़ा ...

अालू का समोसा | Aloo ka Samosa

समोसा नार्थ इंडिया की पसंददीदा डिश है . कभी आप सोचते होंगे कि काश मैं चाय के साथ घर में बना समोसा भी मिल जाता तो कितना अच्छा होता।आज हम आपको अालू का स ...

भेल पूरी | Bhel Puri

भेलपुरी झाल मूरी को भी बोला जाता है. कोलकाता का एक बहुत ही पॉपुलर स्‍ट्रीट फूड है. भेल पूरी में कई तरह के चटपटे मसाले मिलाए जाते हैं. इसमें आलू, खीरा, ...

पनीर सैंडविच | Paneer Sandwich

बाजार से लाया हुआ पनीर अगर आपके मन को नहीं भाता यानी की अगर आपको बाहर का पनीर पसंद नहीं आता तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है।पनीर सैंडविच बहुत ...

वेज मोमोज रेसिपी – Veg Momos Recipe

मोमोज Momos तो आज कल लगभग सभी की पसंद बन गयी है और ज्यादातर तो यह लड़कियों को पसंद होता है । मोमोज़ वैसे तो तिब्बती रेसिपी है । मोमोज को भाप में पकाकर ...

आलू टिक्की | Aloo Tikki

आलू टिक्की ( Aloo Tikki )उत्तर भारत के सर्वाधिक लोकप्रिय स्ट्रीट फूड्स में से एक है. इनको मटर या चने की दाल की स्टफिंग के साथ बनाकर मटर या चने के छोले ...

बेबी कॉर्न मंचूरियन | Baby Corn Manchurian

बेबी कॉर्न मंचूरियन रेसिपी एक चाइनीज़ रेसिपी है. आजकल चाइनीज़ हर जगह खाना पसन्द करते है. अगर आपको चाइनीज़ डिश पसन्द है.तो आप मंचूरियन के लिए सॉस या ग् ...

आम का पन्ना |Aam Ka Panna

गर्मियों के मौसम में सर्वाधिक पसन्द किये जाने वाले पारम्परिक भारतीय पेय हैं, कच्चे आम का पन्ना बाजार में बिकने वाली बनावटी रंग और स्वाद से बनी मीठे प ...

Recent Posts






















Like us on Facebook